Vedant Samachar

KORBA:घर में निकले जहरीला नाग पकडक़र छोड़ा जंगल में

Vedant Samachar
1 Min Read

कोरबा,24फ़रवरी2025 (वेदांत समाचार)। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कोरबा शहर के दादर खुर्द क्षेत्र के एक घर में जहरीला नाग निकलने से हडक़ंप मच गया। घरवालों ने तुरंत स्नेक रेस्क्यूर उमेश यादव को सूचना दी। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया और जंगल में छोड़ दिया। बताया जा रहा हैं की जिस घर में सांप निकला था, तब घर वाले मंदिर से पूजा करके लौटें।सर्पमित्र ने बताया कि यह सांप काफी जहरीला है, जिससे लोगों में डर का माहौल बन गया, स्थानीय लोगों ने उमेश की बहादुरी और सेवा भावना की सराहना की और महाशिवरात्रि के दिन इस घटना को एक शुभ संकेत माना।

Share This Article