Vedant Samachar

RAIPUR:मेयर मीनल चौबे समेत पार्षद कल लेंगे शपथ, सीएम साय समेत तमाम दिग्गज नेता होंगे शामिल

Vedant Samachar
1 Min Read

रायपुर,24 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ के रायपुर नगर निगम में महापौर, पार्षदों का 27 फरवरी को शपथ ग्रहण होगा। नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे सहित 70 वार्ड पार्षद दोपहर 3 बजे इनडोर स्टेडियम में होगा शपथ ग्रहण करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शपथ समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, प्रभारी मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल शपथ समारोह में शामिल होंगे।

गुरुवार 27 फ़रवरी कों इंडोर स्टेडियम में दोपहर 3 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस दौरान विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा सहित संगठन के नेता कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे। महापौर मीनल चौबे शपथ के बाद MIC का गठन करेगी। शपथ ग्रहण समारोह के लिए इंडोर स्टेडियम में तैयारियां पूरी कर ली गई है।

Share This Article