नई दिल्ली : पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद बाबर आजम को भी बड़ा झटका लग सकता है. बाबर बांग्लादेश के खिलाफ मैच से बाहर हो सकते हैं. वहीं पाक टीम में और भी बदलाव संभव है. चलिए जानते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है.
लगातार दो मैच हारने के बाद पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो चुकी है. वहीं बांग्लादेश का भी ये ही हाल हुआ है. लेकिन बाहर हो चुकी ये दोनों टीमें अब एक दूसरे का सामना करेंगी. दोनों अपने आखिरी ग्रुप मैच में 27 फरवरी को टकराएंगी. इस मैच से पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम बाहर हो सकते हैं. वहीं पाकिस्तान की टीम में और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. देखते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन आखिर कैसी हो सकती है?
बाबर आजम हो सकते हैं बाहर
बाबर आजम लगातार फ्लॉप चल रहे हैं. भारत के खिलाफ भी वो सिर्फ 23 रन बना सके थे. बांग्लादेश के खिलाफ उनके बाहर होने के चांस काफी ज्यादा है. बाबर के बाहर होने पर इमाम उल हक के साथ कामरान गुलाम ओपनिंग में उतर सकते हैं. नंबर तीन पर सऊद शकील ही आएंगे जिन्होंने भारत के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाई थी.
मिडिल ऑर्डर में बदलाव की गुंजाइश नहीं
नंबर चार पर कप्तान और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान उतरेंगे. इसके बाद उपकप्तान सलमान अली आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह की भी जगह बरकरार मानी जा रही है. खुशदिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 69 और भारत के खिलाफ 39 गेंदों में 38 रन बनाए थे और एक विकेट भी लिया था.
शाहीन की जगह हसनैन को मिल सकता है मौका
पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी यूनिट में एक बदलाव देखने को मिल सकता है. पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से बाहर किया जा सकता है. वो बाहर होते हैं तो उनकी जगह मोहम्मद हसनैन को मौका दिया जा सकता है. वो हारिस रऊफ और नसीम शाह का साथ निभाएंगे. वहीं अबरार अहमद टीम के मुख स्पिनर होंगे.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), इमाम उल हक, सऊद शकील, कामरान गुलाम, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, अबरार अहमद और नसीम शाह.
कहां होगा पाकिस्तान-बांग्लादेश का मैच?
पाकिस्तान और बांग्लादेश का मैच 27 फरवरी को रावलपिंडी में खेला जाएगा. दोनों का ये मैच बस एक औपचारिक मैच बनकर रह गया है. दोनों ही टीमें सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है, लेकिन दोनों टीमें चाहेंगी कि वो टूर्नामेंट से जीत के साथ विदाई ले. खासकर पाकिस्तान जो अपने घर में ही चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही है. इस मैच के साथ पाकिस्तान की साख भी दांव पर लगी है.
पाकिस्तान का स्क्वॉड
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), इमाम उल हक, सऊद शकील, कामरान गुलाम, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, अबरार अहमद, नसीम शाह, बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, फहीम अशरफ और उस्मान खान.