गर्व से कहो हम सनातनी हैं : मिथुन चक्रवर्ती

उत्तर प्रदेश,26 फ़रवरी 2025।  प्रयागराज में जारी महाकुंभ में भारी संख्या में लोगों का आना जारी है। दूसरी ओर महाकुंभ को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी लगातार जारी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते दिनों महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बताया था। इसके बाद आज मंगलवार को भी महाकुंभ पर बयान दिया है। अब ममता बनर्जी के बयान पर अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती भी अपनी राय रखी है। आइए जानते हैं कि मिथुन ने क्या कुछ कहा है।

सनातन धर्म की ताकत दिखी- मिथुन

अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा- “वो बोलेंगे कि ये सब कुछ गलत है, लेकिन जो आंखे देख रही है क्या वो गलत है? जो 70 करोड़ लोग पुण्य स्नान कर रहे हैं वो गलत है? बस इतना सोच के रखिए कि लोगों ने देख लिया है कि सनातन धर्म की ताकत क्या है। इसलिए गर्व से कहो कि हम सनातनी हैं। मैं तो कह रहा हूं कि आंखों से देखिए वो क्या है महाकुंभ है पुण्य स्नान है 70 करोड़ लोग ऐसे ही नहीं आते। ये कौन क्या कहता है उससे मुझे कुछ लेना-देना नहीं है। मैं जो देख रहा हूं बोल रहा हूं कि सनातन धर्म की ताकत देखिए। इसलिए गर्व से कहिए कि हम सनातनी हैं।

error: Content is protected !!