मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली द्वारा किया प्याऊ का शुभारंभ

कोरबा, 16 अप्रैल । जनहित एवं सामाजिक कार्यों की क्षेत्र की अग्रणी संस्था मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली द्वारा इस भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों के लिए दर्री जमनीपाली क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अस्थाई प्याऊ का शुभारंभ छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल द्वारा किया गया।

मनीष अग्रवाल ने कहा की दर्री जमनीपाली मारवाड़ी युवा मंच की कोरबा जिले में सेवा कार्यों के लिए एक अलग पहचान है एवं इसी प्रकार सदैव जनहित कार्य में अपनी महती भूमिका निभाती है।प्रांतीय संयुक्त मंत्री सुमित अग्रवाल ने कहा की आगे भी विभिन्न जगहों पर जरूरत के हिसाब से अमृतधारा प्याऊ की व्यवस्था की जायेगी। निर्वृतमान अध्यक्ष राकेश गोयल एवं नवनियुक्त अध्यक्ष पारस अग्रवाल ने बताया की मानव सेवा के साथ विभिन्न स्थानों पर पशुओं के लिए मंच द्वारा कोटना की व्यवस्था भी की गई है।

इस उद्घाटन अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, प्रदेश संयुक्त मंत्री सुमित अग्रवाल,निर्वृतमान शाखा अध्यक्ष राकेश गोयल,मंच के नवनियुक्त अध्यक्ष पारस अग्रवाल,पूर्व कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल,नवनियुक्त सचिव अक्षत अग्रवाल,पूर्व उपाध्यक्ष मधुर अग्रवाल,सदस्य सौरभ अग्रवाल, बिट्टू एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]