बाजार की गिरावट में भी ये शेयर मचा रहे धमाल, ऐसे दे रहे तगड़ा रिटर्न

मुंबई : शेयर बाजार के धमाल में कुछ शेयर ऐसे भी हैं, जो धीरे-धीरे अच्छा रिटर्न दे रहे हैं, यहां हम आपको ऐसे ही तीन शेयरों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं, जिसमें निवेश करने से आपको ठीक-ठाक फायदा हो सकता है.

शेयर बाजार में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक्स हमेशा आकर्षण का केंद्र होते हैं. ये वे शेयर होते हैं जो निवेशकों को बेहद कम समय में शानदार रिटर्न प्रदान करते हैं. हाल ही में Tanfac Industries, Indo Thai Securities और Hitachi Energy India जैसे शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया है और निवेशकों को कई गुना रिटर्न दिया है। आइए इनके प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

Tanfac Industries का प्रदर्शन
Tanfac Industries ने पिछले कुछ महीनों में शानदार तेजी दिखाई है. पिछले एक महीने में इसका शेयर प्राइस 2,930 रुपए से बढ़कर 3,566 रुपए हो गया है, जो 20% से अधिक की बढ़त है. वर्ष-दर-वर्ष (YTD) आधार पर इसने निवेशकों को 16% का रिटर्न दिया है. पिछले छह महीनों में इसमें 50% की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि एक साल में यह 1,938 रुपए से बढ़कर 3,566 रुपए हो गया, जिससे निवेशकों को 80% का शानदार रिटर्न मिला है.

Indo Thai Securities की तेजी
1995 में स्थापित Indo Thai Securities भी मल्टीबैगर शेयर साबित हुआ है. इस कंपनी का मार्केट कैप 2,190 करोड़ रुपये है. इसका 52 वीक हाई 2,200.20 रुपए और 52 वीक लो 241.50 रुपए है. बीते तीन महीनों में इस स्टॉक में 88.57% की वृद्धि देखी गई, जबकि इस साल अब तक इसने 55.50% रिटर्न दिया है. सबसे खास बात यह है कि पिछले एक साल में इसने 500.45% का रिटर्न दिया, और तीन वर्षों में 520.30% का जबरदस्त उछाल आया है.

Hitachi Energy India, जिसे पहले ABB Power Products and Systems India Limited के नाम से जाना जाता था, पावर टेक्नोलॉजी और एनर्जी सॉल्यूशंस में अग्रणी कंपनी है. पिछले पांच वर्षों में इस स्टॉक ने 791 रुपए से बढ़कर 11,619 रुपए तक का सफर तय किया, जिससे 1,368% का जबरदस्त रिटर्न मिला. खासतौर पर, 2023 के अंत से इसमें तेज उछाल आया और एक साल में 97.49% का रिटर्न दिया.

Tanfac Industries, Indo Thai Securities और Hitachi Energy India तीनों ने हाल के वर्षों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. इन शेयरों ने निवेशकों को गुणा रिटर्न दिया और लंबी अवधि के लिए आकर्षक निवेश साबित हो सकते हैं। हालांकि, बाजार में उतार-चढ़ाव हमेशा रहता है, इसलिए निवेश से पहले उचित रिसर्च और सलाह लेना जरूरी है.

error: Content is protected !!