कोरबा, 10 अप्रैल I कुसमुंडा के आदर्श नगर में महात्मा गांधी बाल उद्यान का निर्माण SECL के विकास किए जाने के नाम पर लाखों की लागत से बनाया गया था उद्यान की स्थिति खराब हो चली है प्रबंधन की ओर कर्मचारी के विकास और उनके बच्चों को सुविधा देने के उद्देश्य लाखों खर्च किए गए हैं पार्क में प्रबंधन अपने नजरे फिर रखी है जिसके कारण निर्माण कार्य का लाभ कर्मचारियों के बच्चे नहीं उठा पा रहे हैं I
अधिकांश बच्चों ने पार्क आना ही बंद कर दिया है जहां सुबह शाम बच्चे ही नहीं बड़े भी घूमने आते हैं कभी यहां खूबसूरत फूलों का आनंद लेने के लिए बच्चों का मेला लगा रहता था पिछले 2 सालों से यहां के झूले टूटे तो फिर बनने की नौबत्ती नहीं आई पार्क में झूले टूटे फिसल पट्टी टूटी को देखकर लोगों को निराश होना पड़ रहा है I
पार्क में अपने बच्चों को घूमने आई मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि पार्क में बच्चों को झूला झूलने के लिए लाई थी लेकिन यहां अधिकतर झूले टूटे हुए हैं और फिसल पट्टी के नीचे इतना बड़ा गड्ढा हो गया है की कोई बच्चा उसमें स्लीपिंग नहीं कर सकता अगर कोई बच्चा गलती से भी प्रयास करें तो उसके गिरने वह चोट लगने का खतरा बना रहता है पार्क की स्थिति जिस तरह से है यह लोगों का आना ही नहीं हो पाता I
[metaslider id="347522"]