केरल,26 फ़रवरी 2025। जिले में 52 वर्षीय एक वरिष्ठ सिविल पुलिस अधिकारी ने ट्रेन के सामने कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह घटना मंगलवार देर रात वडक्कनचेरी के पास हुई। पुलिस अधिकारी के अनुसार, मृतक की पहचान रमेश बाबू के रूप में हुई है जो नियंत्रण कक्ष में तैनात थे। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस पंचनामा की कार्यवाही कर रही है।