गेहूं की खेत से निकलने लगी शराब, होली के लिए थी बड़ी तैयारी, गंडक नदी के किनारे की तस्वीर कर देगी हैरान

गोपालगंज,24 मार्च I बिहार के गोपालगंज में होली में शराब खपाने के लिए तस्करों ने शराब तस्करी का पैंतरा बदल दिया है. शराब माफिया गंडक नदी के किनारे देसी शराब की भट्ठियां सुलगा रहे थें, तो दियरा इलाके में लहलहाती गेहूं की फसल में शराब छिपाते थे. पुलिस ने शराब तस्करों के तमाम मंसूबों को नाकाम कर दिया और शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर नदी में बहा दिया. बैकुंठपुर, महम्मदपुर, सिधवलिया और बरौली थाना क्षेत्र के दियरा इलाके में पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की है. पुलिस की इस कार्रवाई में 20 शराब पीनेवाले और 17 शराब तस्कर गिरफ्तार किये गये हैं.

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ की एक ऐसी धर्मनगरी और संस्कारधानी की पहचान अब शराब, शबाब और कबाब से होने लगी

पुलिस की ओर से जारी किये गये रिपोर्ट के अनुसार सिधवलिया थाना क्षेत्र के हसनपुर, संग्रामपुर में शराब की भट्ठी मिली. इलाके में गेहूं की खेत में छिपाकर रखे गये 500 लीटर से ज्यादा शराब जब्त कर नष्ट किया गया. वहीं, बरौली थाना क्षेत्र के कहला में 100 लीटर से ज्यादा शराब मिली. वहीं, कटेया थाना अंतर्गत बारा चाप स्कूल, कटेया से एक बाइक में छिपाकर रखा 49.2 ली0 देशी शराब के साथ निरज कुमार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने गोपालपुर थाना अंतर्गत कोट नरहवा चौराहा से एक बाइक से 51.600 लीटर देशी शराब के साथ अर्जुन राजभर को गिरफ्तार किया.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]