Bilaspur News: भीड़ से निपटने जवानों को कराया अभ्यास, वाहनों की हुई जांच

बिलासपुर,23 मार्च । पुलिस मैदान में शुक्रवार की सुबह जनरल परेड के दौरान जवानों को बलवा ड्रिल कराया गया। इस दौरान जवानों को भीड़ से निपटने अभ्यास कराया गया, साथ ही एसपी रजनेश सिंह ने सरकारी वाहनों का निरीक्षण किया। जवानों की शिकायतें और आवेदन की सुनवाई की गई। एएसपी अर्चना झा ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस लाइन में एसपी रजनेश सिंह ने जनरल परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधिकारी और कर्मचारी के वर्दी और अनुशासन के साथ ही परेड ज्ञान की जांच की गई।

बेहतर अनुशासन में आने वाले कर्मचारियों को एसपी ने पुरस्कृत किया। परेड के दौरान कानून व्यवस्था संभालने के लिए टोलीवार स्क्वाड ड्रिल कराया गया। साथ ही जवानों ने शस्त्र अभ्यास किया। एसपी सिंह ने सरकारी वाहनों का निरीक्षण कर ड्राइवर डायरी का अवलोकन किया। उन्होंने वाहनों की समय-समय पर मरम्मत करने के निर्देश दिए। एसपी ने आगामी त्योहार और लोकसभा के दौरान आपात स्थिति में पुलिस के रिस्पांस टाइम को कम करने दिशा निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़े : छोटे उद्यमियों के लिए काम की खबर, 45 दिनों में नहीं किया भुगतान तो देना पड़ सकता है 30 प्रतिशत टैक्स

परेड के बाद आरक्षक और प्रधान आरक्षकों के आवेदन और शिकायतों की सुनवाई गई। एसपी ने उनकी समस्याओं का निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निराकृत करने निर्देश दिए हैं। इस दौरान एएसपी उमेश कश्यप, अनुज कुमार, सीएसपी पूजा कुमार, सिद्धार्थ बघेल, उदयन बेहार, डीएसपी डेरहा टंडन, संजय साहू, अनीता मिंज, मंजुलता केरकेट्टा, प्रशिक्षु डीएसपी ठाकुर गौरव सिंह समेत 18 निरीक्षक, 19 एसआइ, 27 एएसआइ, 27 प्रधान आरक्षक,171 आरक्षक मौजूद रहे। जमकर बरसे इनाम- एसपी रजनेश सिंह ने परेड निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी कर्मचारी के वर्दी, अनुशासन और परेड ज्ञान की जांच की। इस दौरान जो अधिकारी-कर्मचारी सर्वोत्तम वर्दी व अनुशासन में दिखे, उनको प्रशंसा इनाम देकर प्रोत्साहित किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]