EPFO अपडेट: 28 फरवरी को होनेवाली है अहम बैठक, आपको मिल सकते हैं ये फायदे

नई दिल्ली,26फ़रवरी2025 : ईपीएफओ की सीबीटी की मीटिंग आगामी 28 फरवरी होगी, जिसमें केंद्रीय कर्मचारियों को लेकर कुछ अहम फैसले हो सकते हैं, जिनमें से सबसे अहम फैसला पीएफ पर मिलने वाली ब्याज को लेकर हो सकता है.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन केंद्रीय कर्मचारियों की सुविधाओं के लिए अपनी पॉलिसी में बदलाव करता रहता है. ईपीएफओ की ओर से पीएफ के प्रोसेस को लचीला और कर्मचारियों के लिए हितकारी बनाने के लिए नए-नए बदलाव किए जाते रहे हैं. चाहे वह कर्मचारियों को खुद ही अपनी पर्सनल डिटेल में चेंज करने का ऑप्शन देना हो, या फिर पैसे निकालने की प्रक्रिया को आसान बनाने की दिशा में उठाए गए कदम हों. अब केंद्रीय कर्मचारियों को एक बार फिर से ईपीएफओ से राहत की आस है. क्योंकि आगामी 28 फरवरी को ईपीएफओ की बैठक होने वाली है, जिसमें कर्मचारियों को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

EPFO की सीबीटी की बैठक 28 फरवरी होने वाली है, जिसमें ईपीएफओ पीएफ को कुछ अहम फैसले ले सकता है, जिसमें सबसे ज्यादा कयास ब्याज दर में बढ़ोतरी को लेकर लगाए जा रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ईपीएफओ पीएफ पर मिलने वाली ब्याज की दर को बढ़ाया जा सकता ही. सीबीटी की बैठक में ब्याज दर 8.25 प्रतिशत को बढ़ाया जा सकता है. या फिर ब्याज इसी आस-पास रहने का अनुमान है. फिलहाल, पिछली बार ईपीएफओ ने पीएफ पर मिलने वाली ब्याज दर को वित्त वर्ष 24 के लिए 8.15 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.25 प्रतिशत कर दिया था.

ब्याज दरों में बढ़ोतरी
ईपीएफओ ने समय-समय पर पीएफ पर मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव किया है. वित्त वर्ष 24 के लिए EPFO ने ब्याद दरों को बढ़ाकर 8.25 प्रतिशत प्रति वर्ष कर दिया था, जो कि अभी तक लागू है. जो कि वित्त वर्ष 23 में यह 8.15% थी. वहीं, वित्त वर्ष 22 में वह 8.10% थी. हाल के समय में सबसे कम दर 2021-22 में 8.10% थी. पिछले एक दशक में, ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव आया है, जिसमें 2010-11 में सबसे ज्यादा 9.50% थी और 2019 से 2021 तक यह दर 8.50% रही थी. ऐसा माना जा रहा है कि ईपीएफओ वित्त वर्ष 25 के लिए अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है.