Crime News: नशा करने के लिए चोरी करना शुरू किया, सात बाइक जब्त की

भिंड। सिटी कोतवाली पुलिस ने निराला रंग विहार से एक युवक को बाइक सहित पकड़ा। युवक से बाइक के दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दिखा सका। कोतवाली लाकर पूछताछ की, तो पहले उसने गुमराह करने का प्रयास किया। सख्ती से पूछताछ में उसने बाइक चोरी की होना बताया। चोर ने शहर के अलग-अलग जगह से सात बाइक चोरी करना बताया। पुलिस ने भदाकुर कालाेनी घर से चोरी की सात बाइक जब्त की। पुलिस ने चोर काे न्यायालय में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड मांगा है। यह बात गुरुवार को सिटी कोतवाली में सीएसपी अरुण उइके ने प्रेसवार्ता में कही। इस दौरान कोतवाली टीआइ प्रवीण सिंह चौहान, एसआइ देवीदीन अनुरागी माैजूद रहे।

सीएसपी उइके ने बताया कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति मेला ग्राउंड स्थित निराला रंग विहार मंच के पास बाइक लेकर खड़ा है। वह बाइक को बेचने की फिराक में हैं। टीआइ प्रवीण चौहान, एसआइ देवीदीन अनुरागी, हवलदार जितेंद्र यादव, नीरजसिंह, रवि सिंह, सुनील कुमार, रमाकांत शर्मा, जितेंद्र सिंह, आरक्षक अभिषेक यादव, मोहित के साथ निराला रंग विहार पहुंंचे। यहां एक व्यक्ति बाइक लेकर खड़ा था। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मनोज पांडेय पुत्र बाबूराम पांडेय निवासी भदाकुर कालोनी वार्ड 36 भिंड बताया। पुलिस ने युवक से बाइक के दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दिखा सका। पुलिस ने कोतवाली लेकर युवक से पूछताछ की तो पहले तो वह गुमराह करने लगा। लेकिन बाद में उसने बाइक चोरी की होना बताया।

यह भी पढ़े :हरीक्षा पुल के पास एक बोरी में भरे मिले मोर पंख

नशा करने के बाद चुराता था बाइक

सीएसपी उइके ने बताया कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति मेला ग्राउंड स्थित निराला रंग विहार मंच के पास बाइक लेकर खड़ा है। वह बाइक को बेचने की फिराक में हैं। टीआइ प्रवीण चौहान, एसआइ देवीदीन अनुरागी, हवलदार जितेंद्र यादव, नीरजसिंह, रवि सिंह, सुनील कुमार, रमाकांत शर्मा, जितेंद्र सिंह, आरक्षक अभिषेक यादव, मोहित के साथ निराला रंग विहार पहुंंचे। यहां एक व्यक्ति बाइक लेकर खड़ा था। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मनोज पांडेय पुत्र बाबूराम पांडेय निवासी भदाकुर कालोनी वार्ड 36 भिंड बताया। पुलिस ने युवक से बाइक के दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दिखा सका। पुलिस ने कोतवाली लेकर युवक से पूछताछ की तो पहले तो वह गुमराह करने लगा। लेकिन बाद में उसने बाइक चोरी की होना बताया।

नशा करने के बाद चुराता था बाइक

टीआइ चौहान ने बताया कि चोर ने बताया कि वह शराब पीने आदी है। शराब पीने के लिए वह बाइक चोरी करना लगा। शराब पीकर वह शहर में निकलता और बाइक चोरी कर घर ले जाकर रख देता। चोर ने बताया कि उसने कुशवाह कालोनी में अमन भदौरिया के घर से, दयाल मैरिज गार्डन, खाटू-श्याम मैरिज गार्डन, एसबीआइ मैन ब्रांच की पार्किंग, जिला अस्पताल परिसर, भदावर कालोनी में अवधेश भदौरिया के घर के सामने से बाइक चोरी की है। पुलिस ने आरोपित के घर से सात बाइक जब्त की हैं। जब्त बाइक की कीमत पांच लाख रुपये है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]