Vedant Samachar

KORBA NEWS: जान देने टंकी पर चढ़ी युवती, युवकों के साहस ने बचाई जान

Vedant Samachar
1 Min Read

कोरबा,17 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। घर में परिजनों से विवाद के बाद एक युवती पानी की टंकी पर चढ़ गई। लगभग 3 घंटे के हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद युवती को सकुशल नीचे उतार लिया गया।

उक्त घटना नगर पंचायत पाली के नया बस स्टैंड टावर मोहल्ले की है जहां प्रातः 11:30 बजे एक युवती को पानी टंकी पर चढ़ते देखा गया। इसकी खबर कुछ देर में ही फैल गई और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। बताया गया कि उक्त युवती उसी मोहल्ले की रहने वाली है जो परिजनों से विवाद के बाद आत्महत्या की नीयत से पानी टंकी के सबसे टॉप पर चढ़ गई। किसी ने इसकी सूचना पाली पुलिस को दी।

किसी को कुछ सूझ नहीं रहा था कि कैसे उक्त युवती को सकुशल नीचे उतारा जाए, क्योंकि उसके पास जाने से उसके द्वारा किसी भी तरह का अनहोनी करने की संभावना थी। थाना प्रभारी विनोद सिंह ठाकुर सदल बल मौके पर पहुंचे और उन्होंने एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड से मदद मांगी, साथ ही उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। इस बीच युवती को नीचे उतारने के लिए प्रयास किया जाता रहा और उसका ध्यान भटकाया जाता रहा।

Share This Article