इंदौर। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सअप यूजर्स की सुविधाएं के लिए नए-नए फीचर लेकर आता है। अब WhatsApp का ताजा फीचर आपका दिल खुश कर सकता है। कई बार हम मीटिंग या बहुत से लोगों के बीच में बैठ हों और उसी दौरान यदि कोई WhatsApp Audio मैसेज आ जाए तो हम सबके बीच उस संदेश को प्ले करने में हिचकिचाते हैं। ऐसे में हम ऑडियो मैसेज सुनने के लिए हेडफोन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन WhatsApp का ताजा फीचर आपके लिए बेहद काम का हो सकता है।
जानें क्या है Transcribe Voice Notes फीचर
WhatsApp ने आईफोन यूजर्स के लिए ही फिलहाल Transcribe Voice Notes को ये सुविधा दी है। इस फीचर के बाद यदि आप कई लोगों के बीच में भी बैठे हैं तो आपको ऑडियो प्ले करने की जरूरत नहीं पड़ेगा। Transcribe Voice Notes फीचर ऑडियो को स्क्रिप्ट में बदलकर दे देगा, जिससे आप ऑडियो संदेश को पढ़ भी सकेंगे। जल्द ही यह फीचर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी जा सकती है।
Wabetainfo ने दी जानकारी
WhatsApp के हर अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने यह जानकारी शेयर की है। Wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp beta for Android 2.24.7.8 update के साथ इस फीचर को स्पॉट किया गया है। यह अपडेटेड वर्जन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। इस रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी देखा जा रहा है। स्क्रीनशॉट में WhatsApp वॉइस नोट को ट्रांसक्राइब करने की सुविधा देखी जा रही है।
WhatsApp ऐप को करना होगा अपडेट
Voicenotes को यदि आप भी Transcribe करना चाहते हैं तो आपको अपने आईफोन में वॉट्सऐप को अपडेट करना होगा। यूजर्स को 150MB का नया ऐप डेटा डाउनलोड करना जरूरी होगा। ऐसा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड ट्रांसक्रिप्शन के लिए जरूरी होगा। WhatsApp का यह फीचर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए अभी विकसित हो रहा है। नए अपडेट्स के साथ इस फीचर को जल्द पेश किया जा सकता है।
[metaslider id="347522"]