‘मैंने कुछ भी नहीं सुना…’ Virat Kohli की वीडियो कॉल पर Smriti Mandhana का बड़ा खुलासा, बताई यह वजह

नई दिल्ली। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार की रात RCB ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर WPL की ट्रॉफी जीती। इस जीत के बाद विराट कोहली ने स्मृति मंधाना को वीडियो कॉल पर जीत की बधाई। आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने खुलासा किया है कि विराट ने क्या कहा उन्होंने कुछ भी नहीं सुना, क्योंकि स्टेडियम में बहुत ज्यादा शोर था।

महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में रविवार को आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 113 रन बनाकर सिमट गई थी। इसके जवाब में आरसीबी ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। एलिस पेरी 35 रन बनाकर नाबाद रहीं। आरसीबी की तरफ से श्रेयंका पाटिल ने 4 विकेट लिए।

Virat Kohli ने वीडियो कॉल पर दी थी बधाई

आरसीबी की जीत के विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया पर बधाई संदेश लिखा। इतना ही नहीं वीडियो कॉल करके टीम को बधाई दी। हालांकि, मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्मृति मंधाना ने कहा कि उन्हें कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा था क्योंकि स्टेडियम में बहुत ज्यादा शोर था। इसकी वजह से कोहली ने क्या कहा उन्हें कुछ भी सुनाई नहीं दिया। मंधाना ने यह भी पुष्टि की कि वह बेंगलुरु में संभवतः 19 मार्च को आरसीबी अनबॉक्स इवेंट में कोहली से मुलाकात करेंगी।

‘शोर की वजह से कुछ नहीं सुनाई दिया’

मंधाना ने कहा, मैंने कुछ भी नहीं सुना जो वह कह रहे थे। शोर बहुत तेज था, वह बस थम्स अप जैसा था और मैंने सिर्फ थम्स अप किया, मैं उनसे मिलूंगी। वह खुश लग रहे थे। उनके चेहरे पर मुस्कान थी। मुझे याद है कि वह पिछले साल आए थे और एक छोटी सी मुलाकात में मेरी व्यक्तिगत रूप से और पूरी टीम की मदद की थी। वह फ्रेंचाइजी के साथ पिछले 15 सालों से जुड़े हुए हैं, उनके चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]