उत्तराखंड,26 फ़रवरी 2025/ पर्वतीय जिलों में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है मंगलवार को रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक मुख्यालय से लगे देवल गांव में गुलदार में एक बुजुर्ग महिला को निवाला बना लिया।
महिला अपने घर से कुछ दूर खेत में शाम 5 बजे घास काटने गई थी। तभी अचानक गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया और उसे मार डाला। घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को आदमखोर घोषित कर जल करने की मांग की है।
ग्रामीणों के भगाने से भी नहीं भागा गुलदार
मंगलवार शाम देवल गांव की 65 वर्षीय महिला सर्वेश्वरी देवी अपने घर से कुछ दूर खेत से घास काटने गई थी। इसी बीच खेत में घात लगाए बैठे गुलदार में बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया। गुलदार ने महिला के सर को अपने दांतों में दवा लिया।
सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गुलदार को भागने का प्रयास किया। लेकिन गुलदार महिला को मारने के बाद ही वहां से भागा। महिला की मौत के बाद ग्रामीणों में काफी रोष है। इससे पहले भी कई बार इसी क्षेत्र में गुलदार के आतंकी घटनाएं हो चुकी हैं।
3 दिन में दो घटनाएं
उधर, घटना के बाद बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले तीन माह से क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है।
3 दिन पहले ही लामवाड़ गांव में एक महिला को गुलदार ने घायल कर दिया था। इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को आदमखोर घोषित कर करने का आग्रह किया है।