कोरबा SECL के गेवरा खदान में रविवार को एक डोजर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वहीं हादसे के बाद वाहन में आग लग गई। वाहन का ड्राइवर किसी तरह गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। इस हादसे के बाद खदान में कर्मचारियों की भीड़ इकट्ठा हो गई और इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई।
बता दें कि SECL के गेवरा खदान में लगातार हादसों का दौर जारी है। बताया जा रहा है कि गेवरा खदान की बी स्टॉक में डोजर के पलटने के बाद उसमें अचानक आग लग गई। वहीं आग इतनी बढ़ गई की वाहन धू-धू कर जलने लगा। सूचना देने के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।
बाल-बाल बचा ऑपरेटर
हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं आई है। बताया जा रहा है कि हादसे में ऑपरेटर बाल-बाल बच गया। खदान में लगातार हो रहे हादसों में सुरक्षा उपायों की पोल खोल कर रख दी है। खदान में हुई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी डोजर डंपर और ट्रक में आग लगने की घटना सामने आ चुकी है। उसके बावजूद भी संबंधित विभाग का ध्यान इस ओर आकर्षित नहीं हो रहा है।
[metaslider id="347522"]