सीवान,26 फ़रवरी 2025/ मंगलवार को अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप में 16 लाख से ज्यादा की लूट की है। लूट की ये पूरी वारदात ज्वेलरी शॉप के CCTV में कैद हुई है। इसमें 6 अपराधी नजर आ रहे हैं। पहले एक अंदर घुसते ही ज्वेलरी शॉप के मालिक को बिठाकर गन पॉइंट पर ले लेता है। लूट कर के भागने तक वो सिर पर पिस्टल तान कर रखता है।
इस दौरान उसके बाकी साथी एक बोरी में ज्वेलरी रखते जाते हैं। 1 मिनट 37 सेकेंड में अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हैं। ये लूट भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में हुई है।
बोरी लेकर भाग रहे बदमाशों को गांव वालों ने घेरा
लूटे गए सोने के गहनों का वजन 200 ग्राम से ज्यादा बताया जा रहा है। बोरी लेकर भागने के बाद गांव वालों को लूट की भनक लग गई। उन्होंने भाग रहे अपराधियों पर पथराव कर दिया, लेकिन सभी हवाई फायरिंग करते हुए वहां से निकल गए। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश कर रही है।
ज्वेलरी शॉप के मालिक अच्छेलाल साह ने बताया-
मैंने 2 बाइक से 6 की संख्या में आते कुछ संदिग्धों को देखा। सभी के चेहरे पर नकाब था। ये देखकर मैं भागने के लिए बाहर निकला। उनमें से एक ने मेरे सिर पर पिस्टल तान दी। मुझे अंदर चलने का इशारा किया। थोड़ी देर में उसके बाकी साथी भी आ गए। वो दुकान खंगालने लगे।
भगवानपुर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया- ‘ग्रामीणों से गिरता देख अपराधी कुछ ज्वेलरी छोड़कर फरार हो गए हैं। फिलहाल CCTV फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी।’