JCB वाहन की चपेट में आने से आठ साल के मासूम की मौत, साइकिल से गांव की ओर आ रहा था बालक, गुस्साए ग्रामीणों ने JCB को किया आग के हवाले

रायगढ़,14 मार्च । रायगढ़ जिले राज्य मार्ग, नेशनल हाईवे, ग्रामीण क्षेत्रों की सड़क पर बाइक, साइकिल व पैदल आवागमन के लिए सुरक्षित नही रह गया। आए दिन आम जन बाइक व साइकिल सवार इन मार्गो में आजा—जाना करते है। बेतरतीब तरीके से चलने वाले भारी वाहनों के चालकों की लापरवाही से कई जान गवा चुके है तो कुछ लोग ताउम्र अपंगता का दंश झेल रहे है। ऐसे ही एक दुर्घटना में कोसमपाली गांव की सड़क में जेसीबी के चालक ने साइकिल सवार मासूम बालक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने रात्रि में ही जेसीबी को आग के हवाले कर दिया।

जानकारी के मुताबिक कोतरारोड थाना क्षेत्र अंतर्गत ओवर ब्रिज के आगे ग्राम कोसमपाली हैं। उक्त गांव का बालक हिमांशु सिदार पिता तुलाराम सिदार उम्र आठ साल अपने साइकिल से देर शाम गांव की ओर आ रहा था। तभी एक जेसीबी वाहन क्रमांक सीजी 13 एल ए 393 के चालक ने लापरवाही पूरक वाहन चलाते हुए बालक के साइकिल को अपने चपेट में ले लिया। दुर्घटना में बालक का साइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और वह भी गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया। दुर्घटना की भनक लगते ही गांव के अधिकांश ग्रामीण घटनास्थल आ गए। बताया जा रहा है कि बालक को चोटिल अवस्था मे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल में ही जेसीबी वाहन को आग के हवाले कर दिया है। फिलहाल गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ हैं। दुर्घटनाओं के बढ़ते ग्राफ से हर वर्ग चिंतित है ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]