Vedant Samachar

रनवे पर टच डाउन के वक्त विमान के पायलट ने तुरंत टेक ऑफ़ किया और बच गई सैंकड़ों लोगों की जान

Vedant Samachar
2 Min Read

अमेरिका,26फ़रवरी2025। अमेरिका में जहां हाल ही में कई एयरलाइन दुर्घटनाओं ने सुर्खियां बटोरी हैं. वहीं, शिकागो में मंगलवार सुबह को दो वाहनों के बीच बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया. रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह के समय शिकागो मिडवे एयरपोर्ट पर एक साउथवेस्ट विमान और एक प्राइवेट जेट लगभग टकराते-टकराते बचे. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, प्राइवेट जेट “बिना अनुमति के” रनवे पर पहुंच गया और उसी समय साउथवेस्ट एयरलाइंस 2504 लैंडिंग कर रही थी, लेकिन टक्कर को रोकने के लिए पायलट ने फौरन लैंडिंग रद्द कर दी और फिर से प्लेन को हवा में उड़ाया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों विमानों के बीच कितनी कम दूरी बची थी.

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सभी को हैरान कर रहा है. इस फुटेज में दिखाई दे रहा है कि एक नीले रंग का साउथवेस्ट विमान आसमान से लैंडिंग करने के मकसद से रनवे की तरफ बढ़ रहा है और वो लैंडिंग करने ही वाला था, उस के पहिये रनवे से टच होने ही वाले थे कि सामने से एक प्राइवेट जेट चैलेंजर 350 आ गया. इसी के बाद पायलट ने लैंडिंग रद्द करते हुए एक बार फिर से उड़ान भरी.

Share This Article