कोरबा पाली/छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं माननीय सत्येन्द्र कुमार साहू जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय कोरबा के मार्गदर्शन में वर्ष का प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन दिनांक 09.03.2024 को व्यवहार न्यायालय पाली में न्यायिक मजिस्ट्रेट माननीया श्वेता मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, जमीन संबंधी व्यवहारवाद, घरेलू हिंसा, चेक बाउंस इत्यादि के प्रकरण लगाये गए थे। नेशनल लोक अदालत में राजीनामा हेतु प्रीलीटिगेशन के 326 एवं न्यायालयीन लंबित कुल 181 प्रकरण खंडपीठ के समक्ष रखा गया था,
इसमें प्रीलीटिगेशन के 25 प्रकरण, सिविल 02 प्रकरण, नियमित दाण्डिक 08 प्रकरण, चेक बाउस के 02 प्रकरण, तथा संक्षिप्त विचारण के कुल 91 प्रकरण निराकरण किए गए। लोक अदालत में कुल 8,35,500/- रूपये वसूल किए। उक्त नेशनल लोक अदालत में न्यायिक मजिस्ट्रेट माननीया श्वेता मिश्रा, खंडपीठ के सदस्य गोविन्द वैष्णव, अधिवक्ता सुश्री रीमा वर्मा एवं समस्त अधिवक्तागण, अधिवक्ता संघ पाली तथा न्यायालय के कर्मचारी नाजिर धरम सिंह कंवर, भागवत प्रसाद साहू, निर्मलदीपचंद कुजूर, देव सिंह कंवर, मनीषा पाण्डेय, एलीना राजगीर, रमेश कुमार मरकाम, सुरेन्द्र दुबे, पी०एल० व्ही० श्रीमती प्रतीक्षा शर्मा, श्रीमती बचन मानिकपुरी एवं बैंक, बिजली विभाग के अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]