Bread Poha: नाश्ते में करता है कुछ हल्का और टेस्टी खाने के मन, तो झटपट बनाएं ब्रेड पोहा, जानिए रेसिपी

सामग्री :

  • ब्रेड- 3-4
  • मूंगफली (रोस्टेड)- आधा कप
  • हल्दी पाउडर- आधा चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • हरी मटर- आधा कप
  • रिफाइंड ऑयल- 2 चम्मच
  • प्याज- 1
  • हींग पाउडर- एक चुटकी
  • कढ़ीपत्ता- 2 चम्मच
  • हरी मिर्च- 2-4
  • लाल मिर्च- 1 साबुत
  • नींबू- 1
  • हरा धनिया- गार्निश के लिए

विधि :

  • सबसे पहले एक कढ़ाई लीजिए और इसमें थोड़ा तेल डालकर गर्म कर लीजिए।
  • अब इसमें साबुत लाल मिर्च, कढ़ीपत्ता और हरी मिर्च डालकर रोस्ट करें।
  • इसके बाद इसमें बारीक कटी प्याज डाल दें और भून लें।
  • अब इसमें हरी मटर डालिए और थोड़ी देर तक ढककर पका लीजिए।
  • इसमें मूंगफली डालकर उसे भी क्रिस्पी कर लीजिए।
  • इसके बाद इसमें ब्रेड डालिए और इसे सभी चीजों के साथ अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
  • अब आप इसमें हल्दी, नमक और हींग पाउडर डाल दें।
  • इसके ऊपर हल्का-सा पानी छिड़किए और नींबू का रस भी डाल दीजिए।
  • सभी चीजें अच्छे से सिक जाएं, तो गैस ऑफ कर दें।
  • इसे प्लेट में निकालकर गर्मागर्म सर्व करें, तैयार है आपका टेस्टी ब्रेड पोहा।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]