0. राजिम कुंभ कल्प मेले का महाशिवरात्रि पर भव्य समापन
छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित राजिम कुंभ कल्प मेले का आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भव्य समापन हो रहा है। यह ऐतिहासिक आयोजन 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के दिन प्रारंभ हुआ था और आज अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है। समापन समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे, जिनके साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कैबिनेट मंत्री विजय शर्मा, सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे¹।
इस भव्य आयोजन में देशभर से महामंडलेश्वर, साधु-संत और धर्मगुरु भी शामिल होकर इसकी गरिमा को और भी बढ़ाएंगे। राजिम कुंभ कल्प मेला न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि संपूर्ण देश के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक आस्था का प्रतीक है। इसके समापन समारोह में प्रदेशभर से हजारों श्रद्धालु भाग ले रहे हैं, जो इस महापर्व की दिव्यता और भव्यता का साक्षात्कार कर रहे हैं।
राजिम कुंभ कल्प मेला वर्षों से श्रद्धालुओं के लिए एक आध्यात्मिक संगम स्थल रहा है, जहां स्नान, पूजन और प्रवचनों के माध्यम से भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। मेले के दौरान धार्मिक प्रवचन, भजन-कीर्तन, सत्संग और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिससे श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति और आनंद की अनुभूति हुई।