हितग्राही को पक्के आवास का सपना पूरा करने में हर संभव मदद करें मैदानी कर्मचारी – डॉ आशुतोषप्रधानमंत्री आवास योजना में कम प्रगति पर तकनीकी सहायक, रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस

बैकुंठपुर दिनांक 29/2/23- जिला पंचायत के मंथन कक्ष में आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि हम सभी का एकमात्र उद्देश्य पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाना ही है। इसके लिए हमें लक्ष्य निर्धारण कर तेजी से कार्य करने की जरूरत है। वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्षित हितग्राहियों को जल्द से जल्द पक्के आवास बनाने में मदद करना ही प्रमुख लक्ष्य है। इसके लिए सभी पात्र हितग्राहियों को सीधे उनके खातों में अनुदान की राशि प्रदान की गई है। बैठक में उपस्थित तकनीकी सहायकों को निर्देशित करते हुए सीईओ डॉ चतुर्वेदी ने कहा कि प्रत्येक तकनीकी सहायक प्रतिदिन हितग्राहियों से सम्पर्क करें जिससे उन्हें आवश्यक संसाधन बिना किसी रुकावट के प्राप्त हो सकें। हमारा प्रमुख लक्ष्य होना चाहिए कि प्रत्येक आवास हितग्राही आने वाले दो माह में अपने पक्के मकान में रहना शुरू कर दें। समीक्षा बैठक की शुरुआत में सबसे पहले उन्होंने सोनहत और बैकुंठपुर जनपद पंचायत में आवास योजना की ग्राम पंचायत वार प्रगति की समीक्षा करते हुए बीते एक माह में एक भी आवास पूरा न करा पाने वाले ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों और तकनीकी सहायकों को जमकर फटकार लगाई और कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध धीमी प्रगति वाले मैदानी कर्मचारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक तकनीकी सहायक और ग्राम रोजगार सहायकों की आगामी सेवा वृद्धि प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रगति के आधार पर की जाएगी।


स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना में प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अनुविभागीय अधिकारी और कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र बनाया जाना अनिवार्य है, इसलिए स्वीकृत सभी निर्माण कार्य अविलम्ब पूरा कराएं। इसके अतिरिक्त उन्होंने तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के लिए बनाए जाने वाले सम्पूर्ण कार्य, सोखता गढ्ढे, नाडेप आदि आने वाले पन्द्रह दिनों में पूरा करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात जिला पंचायत सीईओ डॉ चतुर्वेदी ने महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत वार प्रगति की समीक्षा करते हुए महिला मानव दिवस में प्रगति लाने के निर्देश दिए। प्रोजेक्ट उन्नति के लिए चयनित श्रमिकों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने एम आई एस के सभी मानक बिंदुओं पर प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सभी पंजीकृत श्रमिकों को कार्य की मांग के आधार पर रोजगार प्रदान करने के लिए पर्याप्त कार्य ग्राम पंचायत में रखें ताकि आने वाले समय में अकुशल रोजगार की कमी ना हो। इस बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन अभियंता, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तकनीकी सहायक और सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम रोजगार सहायक भी उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]