माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स का उड़ीसा दौरा, CM नवीन पटनायक से करेंगे मुलाकात

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स मंगलवार (27 फरवरी) की देर रात ओडिशा की राजधानी पहुंचे है। इसके बाद वो आज बुधवार (28 फरवरी) को कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वो अपनी यात्रा के दौरान वो राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात करेंगे।

इसके अलावा वो किसानों और सफल उद्यमियों के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

कार्यक्रम के दौरान वो किसानों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी के इस्तेमाल पर बात करेंगे। वहीं गेट्स जगा मिशन (झुग्गी बस्तियों के विकास की योजना), मुक्ता’ योजना (शहरी गरीबों के लिए स्थानीय रोजगार के अवसर) और ‘मिशन शक्ति’ से संबंधित अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

बिल गेट्स ने ओडिशा दौरे के पहले गेट्स ने एक वीडियो भी साझा किया। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं भारतीय नवाचारों को देखने के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित हूं।मैं ओडिशा राज्य में एक कृषि निगरानी केंद्र का दौरा करूंगा जहां सरकारी अधिकारी किसानों को वास्तविक समय पर मार्गदर्शन देने के लिए डीपीआई (डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर) का उपयोग करते हैं।

ओडिशा सरकार के साथ काम कर रहे बिल गेट्स

ओडिशा सरकार के कृषि और किसान सशक्तिकरण विभाग, मत्स्य पालन और पशु संसाधन विभाग ने डेटा-संचालित निर्णय लेने में नवाचार के लिए बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ साल 2017 से मिलकर काम कर रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]