शहीद राम आशीष यादव को गृहमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, गार्ड ऑफ आनर के बाद पार्थिव देह यूपी रवाना

भिलाई: रविवार को बीजापुर में नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आने से सीएएफ के हेड कांस्टेबल राम आशीष यादव शहीद हो गए. जिनका पार्थिव देह सोमवार को भिलाई निवास पहुंचा.जहां गृहमंत्री विजय शर्मा ने शहीद को श्रद्धांजलि दी. शहीद की अंतिम विदाई से पहले छत्तीसगढ़ पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. शहीद आशीष यादव के दर्शन करने के लिए जनप्रतिनिधियों समेत स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

शहीद राम आशीष यादव के पार्थिव देह को उत्तरप्रदेश ले जाया गया. जहां उनका अंतिम संस्कार होगा. इससे पहले शहीद जवान को बीजापुर पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गई. इस दौरान डीआईजी बस्तर रेंज कमलोचन कश्यप, बीजापुर एसपी जितेंद्र कुमार यादव और पूर्व मंत्री महेश गागड़ा समेत वहां मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.शहीद जवान राम आशीष यादव मूल रूप से उत्तरप्रदेश के निवासी हैं. असनवार गांव थाना गड़वार जिला बलिया में उनका पैतृक घर है. कई सालों से राम आशीष यादव का परिवार छत्तीसगढ़ के भिलाई में रह रहा था.जहां सोमवार को उनका पार्थिव शरीर लाया गया.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]