Vedant Samachar

NH-130 B पर तेज रफ्तार माजदा वाहन ने स्कूटी सवार युवक को मारी, युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत

Vedant Samachar
1 Min Read

बलौदाबाजार, 25 फरवरी । जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बी पर तेज रफ्तार माजदा वाहन ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि युवक का सिर धड़ से अलग हो गया. इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है.

यह घटना कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम छांछी बस स्टैंड के पास घटी है. मृतक युवक स्कूटी पर सवार होकर कसडोल से शिवरीनारायण मेले में जाने के लिए निकला था. हादसे के समय उसके साथ एक अन्य युवक भी मौजूद था, जो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार, मृतक बलौदाबाजार के इंदिरा कॉलोनी का निवासी था. घटना की सूचना मिलते ही कसडोल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

Share This Article