नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. ऐसे में पाकिस्तान पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपनी टीम के खेल पर सवाल उठाए हैं और एक बड़े बदलाव की मांग की है. अफरीदी का मानना है कि पाकिस्तान की टीम बाकी टीमों के मुकाबले काफी पीछे है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही है. लेकिन पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी जीत हासिल नहीं की है. उसे अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, दूसरे मैच में उसे भारतीय टीम ने पटकनी दी. ऐसे में पाकिस्तानी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से जल्दी बाहर होने के बाद कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी टीम पर सवाल उठाए हैं और एक बड़े बदलाव की मांग की है.
शाहिद अफरीदी ने की बड़े बदलाव की मांग
शाहिद अफरीदी ने टीम की मानसिकता और रणनीति में पूरी तरह से बदलाव की मांग की है. बता दें, अफरीदी अपने आक्रामक खेल के लिए जाने जाते हैं. उनका मानना है कि पाकिस्तान की हार का सबसे कारण उनकी पुरानी रणनीति है. उन्होंने एएफपी से कहा, ‘2025 में पाकिस्तान 1980 और 1990 के दशक का क्रिकेट खेल रहा है, जबकि बाकी टीमें आक्रामक और आधुनिक तरीके अपनाकर काफी आगे बढ़ चुकी हैं.’
अफरीदी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के खेल में ज्यादा डॉट बॉल खेलना भी उनकी हार का एक कारण है. उनका कहना है कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों के पास आधुनिक क्रिकेट के लिए आवश्यक आक्रामक मानसिकता की कमी है. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के खिलाड़ियों की मानसिकता आधुनिक क्रिकेट से मेल नहीं खाती. हमें एक नए दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह से बदलाव की जरूरत है, ताकि हम ऐसे खिलाड़ियों का निर्माण कर सकें जो आक्रामक खेलें.’
रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए पाकिस्तानी खिलाड़ी
बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की टीम दोनों मैचों में स्ट्राइक रोटेशन में असफल रही. भारत के खिलाफ 241 रन बनाते समय पाकिस्तान ने 152 डॉट बॉल खेलीं, वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ 260 रन बनाने के दौरान 162 डॉट बॉल का सामना किया. भारत के खिलाफ उनके शुरुआती छह ओवरों में 28 डॉट बॉल खेले जाने से टीम दबाव में आ गई थी. जिसके चलते वह बड़ा स्कोर बनाए ही ऑलआउट हो गई. हालांकि पाकिस्तान का बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच बाकी है, लेकिन उनकी सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना अब समाप्त हो चुकी है. इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद, फैन्स और पूर्व क्रिकेटर्स टीम की रणनीति में बड़े बदलाव की मांग कर रहे हैं.