Kawasaki Ninja 500 जल्द होगी भारत में लॉन्च, ऑफिशियल टीजर से मिली डिजाइन की झलक

नई दिल्ली। कावासाकी मोटर इंडिया ने अपनी आगामी बाइक को लॉन्च से पहले टीज किया गया है, कंपनी इन दिनों Kawasaki Ninja 500 बाइक पर तेजी से काम कर रही है। इसको मार्केट में पहले से मौजूद निन्जा 400 को रिप्लेस करेगी। इंस्टाग्राम पर जारी किए गए टीजर वीडियो से इसके डिजाइन के भी संकेत मिले हैं। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

लॉन्च से पहले हुई टीज

इस अपकमिंग बाइक के लिए कंपनी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक टीजर वीडियो साझा किया गया है। जिसमें ‘कमिंग सून’ की टैगलाइन दिखती है और बाइक के डिजाइन को लेकर भी संकेत मिलता है। इससे पता चलता है कि इसे स्पोर्टी लुक के साथ पेश किया जाएगा।

डिजाइन और हार्डवेयर

टीजर से साफ पता चलता है कि ये आगामी बाइक डिजाइन के मामले में Ninja ZX-6R और Ninja ZX-10R से प्रेरित होती है। इसमें एलईडी हेडलैंप शार्प साइड फेयरिंग और स्प्लिट सीट्स मिलेंगी। इसमें 310mm फ्रंट डिस्क और 220mm रियर डिस्क डुअल चैनल एबीएस मिलेगी। साथ ही टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इंटेलिजेंस प्रोक्सीमिटी एक्टिवेशन स्टार्ट सिस्टम मिलेगा।

इंजन संभावित

इस बाइक में इंजन के पैमाने पर बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। इसमें 399 cc ट्विन सिलेंडर इंजन के बजाय 451 cc पैरलल लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाएगा। यह 42.6 एनएम का टॉर्क पैदा करता है जबकि यह इंजन 45 बीएचपी पर स्थिर रहता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ जोड़ा जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]