राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर वरिष्ठ भाजपा नेता, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने तीखा प्रहार किया है, श्री अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा यूपीए शासनकाल में 2011 में साम्प्रदायिक और लक्षित हिंसा निवारण विधेयक लाया गया था, जिसका बहुसंख्यक हिंदुओं के द्वारा भरपूर विरोध होने के कारण उसे पास नहीं किया जा सका था, मैं राहुल गांधी से साफतौर पर एक सवाल पूछना चाहता हूं कि इस अधिनियम के माध्यम से एक विशिष्ट समुदाय को बहुसंख्यक हिंदुओं के विरुद्ध एक सशक्त हथियार देने का प्रयास करने वाली कांग्रेस पार्टी की यह न्याय यात्रा क्या उसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए है.??
कांग्रेस की यह न्याय यात्रा पूरी तरह से ढकोसला है। जहां कांग्रेस को कभी इस दौरान भगवान की याद नहीं आई आज वही राहुल गांधी मंदिरों में भगवान के दर्शन कर रहे हैं, लेकिन वह एक खास समुदाय को भी खुश करना चाहते हैं यही कारण है कि वो मंदिर तो जाते हैं मगर छोटा टीका लगवाते हैं।
[metaslider id="347522"]