ऋतिक रोशन ने लंबे वक्त बाद फाइटर के साथ थिएटर्स में वापसी की। ह फिल्म को लेकर फैंस को काफी उम्मीदें थी। ऋतिक का एक्शन अवतार और शानदार एक्टिंग देखने के लिए उनके फैंस बेकरार थे, लेकिन रिलीज के बाद फाइटर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। बिजनेस के मामले में फाइटर को बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करना पड़ रहा है। अब ये स्थिति थोड़ी और खराब होने वाली है, क्योंकि मुकाबले में शाहिद कपूर और कृति सेनन की तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया थिएटर्स में आ गई है।
लागत निकालना हुआ मुश्किल
फाइटर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ क्लब में एंट्री पाने के लिए जद्दोजहद कर रही है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन इससे थोड़ा बेहतर है। हालांकि, फाइटर का बजट जितना भारी- भरकम है, फिल्म की लागत उससे बहुत पीछे है अभी।
अच्छे बिजनेस के लिए तरसी फाइटर
फाइटर ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर ठीक- ठाक ओपनिंग की थी। हालांकि, वीकेंड खत्म होते ही कलेक्शन धड़ाम हो गया। वहीं, अब फाइटर 350 करोड़ की ओर बढ़ रही हैं, लेकिन कछुए की चाल से। फिल्म के इस हफ्ते के वर्ल्डवाइड बिजनेस की बात करें, तो ट्रेड एनालिस्ट विजयबाला मनोबालन की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को फाइटर ने 6 करोड़ और मंगलवार को 5.81 करोड़ के करीब बिजनेस किया।
15 दिनों में कमाए कितने करोड़ ?
फाइटर ने बुधवार को भी लगभग 5 करोड़ कमाए। वहीं, गुरुवार को फिल्म का कलेक्शन 4.70 करोड़ रहा है। इसके साथ ही रिलीज के 15 दिनों में फाइटर ने दुनियाभर में 328.43 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। अब फिल्म का अगला टारगेट 350 करोड़ है, लेकिन ये देखने वाली बात होगी कि नई रिलीज होती फिल्मों के आगे फाइटर कब तक घुटने नहीं टेकती।
दिन 1- ₹ 36.04 करोड़
दिन 2- ₹ 64.57 करोड़
दिन 3- ₹ 56.19 करोड़
दिन 4- ₹ 52.74 करोड़
दिन 5- ₹ 16.33 करोड़
दिन 6- ₹ 14.95 करोड़
दिन 7- ₹ 11.70 करोड़
दिन 8- ₹ 10.24 करोड़
दिन 9- ₹ 9.75 करोड़
दिन 10-₹ 15.19 करोड़
दिन 11-₹ 18.46 करोड़
दिन 12-₹ 6.69 करोड़
दिन 13-₹ 5.81 करोड़
दिन 14-₹ 5.02 करोड़
दिन 15-₹ 4.70 करोड़
[metaslider id="347522"]