Vedant Samachar

कोरिया जिला पंचायत सदस्य पद के लिए हुए चुनावों के परिणाम घोषित कर दिए

Vedant Samachar
2 Min Read

रिटर्निंग अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने विजयी प्रत्याशियों को दिया प्रमाण पत्र

कोरिया 25 फरवरी 2025/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद क्षेत्र के अंतर्गत हुए जिला पंचायत सदस्य पद के लिए हुए चुनावों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। बैकुंठपुर विधानसभा के विधायक भईयालाल राजवाडे़ की उपस्थिति में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।

ये भी पढ़े: :जिला पंचायत सदस्यों के तृतीय चरण के चुनाव परिणाम घोषित

जिला पंचायत चुनाव के तहत कुल आठ क्षेत्रों से निर्वाचित प्रतिनिधियों की घोषणा की गई। बैकुंठपुर क्षेत्र से वंदना राजवाड़े (अनारक्षित महिला), सौभाग्यवती सिंह कुसरो (अजजा मुक्त), संगीता सोनवानी (अजा महिला), राजेश साहू (अनारक्षित मुक्त), गीता राजवाड़े (अनारक्षित महिला) और मोहित राम पैकरा (अनारक्षित मुक्त) विजयी हुए। वहीं, खड़गवां क्षेत्र से सुषमा कोराम (सीट क्रमांक 9) और स्नेहलता उदय (सीट क्रमांक 10, अजजा महिला) ने जीत दर्ज की। इससे पहले, पहले चरण की मतगणना के बाद सोनहत क्षेत्र से सुरेश कुमार सिंह (प्रथम सीट) और शिवकुमारी अशोक कुमार (द्वितीय सीट) को निर्वाचित घोषित किया जा चुका था।

समर्थकों में उत्साह, विजयी प्रत्याशियों ने जताया आभार
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया। प्रत्याशियों ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।

इस अवसर पर गणमान्य नागरिकगण, जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी, प्रत्याशी, समर्थक और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Share This Article