मड़वा विद्युत संयंत्र की मेजबानी में छग. स्टेट पाॅवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता का आगाज,खेल भावना के साथ खेलें और उत्कृष्ट प्रदर्शन करें खिलाड़ीः बंजारा

जांजगीर 08 फरवरी 2024- छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेलें और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्युत कंपनी का नाम रौशन करें। यह विचार मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने अपने उद्बोधन में व्यक्त किए।
अटल बिहारी ताप विद्युत संयंत्र के आवासीय परिसर स्थित खेल मैदान पर 08 से 10 फरवरी तक तीन दिवसीय पाॅवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। इस प्रतियोगिता में पाॅवर कंपनी के 08 रीजन के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें कोरबा पूर्व, दुर्ग रीजन, राजनांदगांव, रायपुर सेंट्रल, एबीवीटीपीएस मड़वा, बिलासपुर रीजन, एचटीपीएस कोरबा पश्चिम और रायपुर रीजन की टीम शामिल हैं।


कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने बतौर खिलाड़ी की भूमिका निभाते हुए सर्विस बाॅल देकर अंतरक्षेत्रीय वालीबाॅल स्पर्धा का शुभारंभ किया। पहला मैच अटल बिहारी ताप विद्युत संयंत्र मड़वा की टीम एवं राजनांदगांव रीजन की टीम के बीच हुआ। मड़वा की टीम मैच के दोनों ही सेट में राजनांदगांव की टीम पर भारी रही और उसने यह मैच 2-0 से जीत लिया। दूसरे मैच में कोरबा पूर्व ने दुर्ग रीजन पर 2-0 से जीत दर्ज की। तीसरे मैच में रायपुर सेंट्रल ने रायपुर रीजन पर 2-0 से जीत दर्ज की। चैथे मैच में कोरबा पश्चिम ने बिलासपुर की टीम को 2-0 से हराया। इस तरह आज हुए दिन के चार मैचों में जीत का आंकड़ा 2-0 का रहा। देर शाम दो मैच और खेले जा रहे हैं।
राष्ट्रीय स्तर के रेफरी दिनेश चैधरी व जयप्रकाश नायक मैच पर बारीकी से रखे हुए हैं। स्पर्धा के शुभारंभ समारोह में अध्यक्ष अतिरिक्त मुख्य अभियंता मो. शाहिद खान, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रवीण श्रीवास्तव, और भरत गड़पाले, सेंट्रल आब्जर्वर हितेष महानंद उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन कार्यपालन अभिंयता एवं क्षेत्रीय खेल सचिव आरजी नेताम द्वारा किया जा रहा है। समारोह का संचालन कल्याण अधिकारी आरएस टेकाम द्वारा किया गया। खेल मैदान पर आवासीय काॅलोनी के अलावा आसपास के ग्रामीण व खिलाड़ी बड़ी उत्सकुता के साथ खेल का आनंद ले रहे हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]