युवक का अपहरण कर लूटपाट करने वाले बदमाश गिरफ्तार, किडनी निकालने की दी थी धमकी, कार एवं हथियार बरामद

भोपाल । राजधानी के अवधपुरी थाना क्षेत्र में एक युवक का अपहरण कर उसके साथ लूटपाट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि लुटेरों ने किडनी निकालने की धमकी देकर युवक के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से कार एवं हथियार बरामद किए हैं।

ऐसे की वारदात

पुलिस के मुताबिक अवधपुरी के जगदंबा आर्केट में रहने वाले अथर्व शर्मा 26 जनवरी को रात नौ बजे दंगल जिम के सामने खड़े थे। तभी एक कार सवार बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया और पहले फोन पे के माध्यम से एक हजार 800 रुपये खुद के अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद किडनी निकालकर बेचने की धमकी देकर 73 हजार रुपये फिर अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद आरोपित उसको रात तीन बजे खजूरी गांव के पास पीरिया चौराहा पर छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।

रेलवे अधिकारी की कार से की थी लूट

पुलिस ने घटना में शामिल कार का पता लगाते हुए उसके चालक की पहचान सुभाष के रूप में की, जो कि घटना के दूसरे दिन से काम छोड़कर चला गया था। मुखबिरों से सूचना मिली कि वह उज्जैन दर्शन करने गया है। इससे पुलिस टीम ने उसके आते ही घेराबंदी कर सुभाष कालोनी सी सेक्टर से धर दबोचा। पूछताछ की तो उसने बताया कि अपने तीन साथी राजीव, सचिन और मयूर के साथ अपहरण कर लूट करने की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस ने उन तीनों को भी गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपित रेलवे अधिकारी की कार चलाता है, घटना में प्रयुक्त कार भी यही थी। आरोपितों ने लूट की राशि का महादेव एप एवं 91 क्लब की आइडी में पाइंट खरीदने में उपयोग किया। पुलिस को जांच में पता चला कि लूट की राशि अलवर राजस्थान के खातों में भेजी गई है। इस वजह से पुलिस ने उक्त खातों को फ्रीज कराया है। खाते में प्रतिदिन लाखों रुपये के ट्रांजेक्शन होता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]