शिमला अपने विक्टोरियन आर्किटेक्चर के लिए मशहूर है। दिल्ली, चंडीगढ़ से नजदीक होने की वजह से वीकेंड ही नहीं, बल्कि पूरे साल यहां पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है। शॉर्ट ट्रिप के लिए शिमला एक अच्छा डेस्टिनेशन है। इसके अलावा कुल्लू मनाली जाने का भी बेस्ट सीज़न मार्च से शुरू हो जाता है। जब यहां थोड़ी ठंड कम होने लगती है, तो अगर आपने अभी तक इन जगहों को एक्सप्लोर नहीं किया है, तो आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए शानदार मौका। जिसमें आप कर सकते हैं इन तीनों जगहों की सैर।
पैकेज का नाम- Visit Shiml-Kullu- Manali with IRCTC
पैकेज की अवधि- 7 रात और 8 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
डेस्टिनेशन कवर्ड- कुल्लू, मनाली, शिमला
कहां से कर सकेंगे सैर- कोच्ची
कब कर सकेंगे सैर- 1 मार्च 2024
मिलेगी यह सुविधा
1. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
2. आने-जाने के लिए फ्लाइट की इकोनॉमी क्लास की टिकट मिलेगी।
3. इस ट्रिप में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी।
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
- अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 66,060 रुपए चुकाने होंगे।
- वहीं दो लोगों को 52,030 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
- तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 49,680 रुपए का शुल्क देना होगा।
- बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 44,980 और बिना बेड के 42,360 रुपए देने होंगे।
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप शिमला, कुल्लू, मनाली के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
[metaslider id="347522"]