मुंबई : चीन पर अमेरिकी निवेश प्रतिबंधों की वजह से मंगलवार यानी 25 फरवरी 2025 को बिटकॉइन, इथेरियम, एक्सआरपी और सोलाना सहित ब्लू चिप क्रिप्टोकरेंसी में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. जहां बिटकॉइन में 5.4% गिरकर 89,626 डॉलर पर आ गया, इथेरियम 7.7% गिरकर 2,498 डॉलर पर आ गया.
अमेरिकी में जानी उठापटक ने डिजिटल करेंसी बिटकॉइन की मुश्किल बढ़ा दी है, दरअसल बीते कुछ दिनों में बिटकॉइन में गिरावट देखने को मिल रही है, जिसमें ये डिजिटल करेंसी 90 हजार डॉलर से नीचे आ गई है. वहीं दूसरी और इथेरियम और सोलाना जैसी दूसरी डिजिटल करेंसी में भी 15 प्रतिशत की गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें : Naagin 7: वो 5 टीवी एक्ट्रेस, जो बन सकती हैं एकता कपूर की नई ‘नागिन’
जानकारों के अनुसार डिजिटल करेंसी में ये गिरावट चीन पर अमेरिकी निवेश प्रतिबंधों की वजह से आई है. इन्हीं सब वजहों के चलते बिटकॉइन, इथीरियम, एक्सआरपी और सोलाना में गिरावट देखने को मिली है. अगर आपको भी डिजिटल करेंसी में इंटरेस्ट है तो इसके बारे में हम आपको यहां विस्तार से बता रहे हैं.
डिजिटल करेंसी आज इतनी गिरी
चीन पर अमेरिकी निवेश प्रतिबंधों की वजह से मंगलवार यानी 25 फरवरी 2025 को बिटकॉइन, इथेरियम, एक्सआरपी और सोलाना सहित ब्लू चिप क्रिप्टोकरेंसी में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. जहां बिटकॉइन में 5.4% गिरकर 89,626 डॉलर पर आ गया, इथेरियम 7.7% गिरकर 2,498 डॉलर पर आ गया और पिछले 24 घंटों में वैश्विक क्रिप्टो मार्केट कैप 4.7% गिरकर 2.98 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया. बिटकॉइन का मार्केट कैप गिरकर $1.825 ट्रिलियन पर आ गया.
डॉलर पर भी बढ़ा दवाब
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ लगाने की घोषणा और चीन पर निवेश प्रतिबंध से निवेशकों की धारणा कमजोर हुई है और इसका सीधा रिटेल सेल पर पड़ा है. जिसके चलते अमेरिकी डॉलर पर दबाव बढ़ा है.
मुड्रेक्स के सीईओ और सह-संस्थापक एडुल पटेल ने कहा “कनाडा और मैक्सिको पर ट्रम्प के 25% टैरिफ पर ग्लोबल मार्केट ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसका क्रिप्टो पर असर पड़ा है. मुद्रास्फीति की चिंता और व्यापार व्यवधान अल्पकालिक बिकवाली को बढ़ावा दे रहे हैं, लेकिन निवेशकों का ध्यान इस बात पर होना चाहिए कि पड़ोसी देश कैसे प्रतिक्रिया देते हैं.”
Pi42 के को फाउंडर और सीईओ अविनाश शेखर ने कहा, “मेक्सिको और कनाडा के खिलाफ ट्रम्प की टैरिफ धमकियों ने घबराहट पैदा कर दी है, जिससे क्रिप्टो बाजार से $230 बिलियन डॉलर खत्म हो गए हैं.”
ऑल्टकॉइन में भी गिरावट आई
प्रमुख ऑल्टकॉइन में भी गिरावट आई, जिसमें XRP में 9% की गिरावट, BNB में 7% की गिरावट, सोलाना में 15.5% की गिरावट और डॉगकॉइन में 12.7% की गिरावट दर्ज की गई. कार्डानो, चेनलिंक, ट्रॉन, सुई, एवलांच, स्टेलर, लिटकॉइन, शिबा इनु और हेडेरा में 6% से 17% के बीच गिरावट दर्ज की गई.