कोरबा, 24 जनवरी । जिले कोरबा के बालको नगर क्षेत्र में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दौरान श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
70 बच्चों ने रंगोली में भाग लिये, एक से बढ़कर एक प्रतिभाशाली बच्चो की छबि प्रतियोगिता के दौरान नजर आयी। लालिमा जायसवाल ( जिला संयोजक, गौसेवा गतिविधि) ने बताये कि बच्चे भगवान का रुप होते हैं, उनके दिल में सच्ची भावनाएं होती हैं। कोई छ्ल कपट नहीं। इसी कारण रंगोली की आकृतियों में बने प्रभु की मूरत दीप प्रज्जवलन के उपरांत सजीव दिखाई पड़ रहे थे। धरती पर स्वर्ग की आभा दिखाई पड़ रही थी। सभी भक्त जन हर्ष उल्लास में झूम रहे थे। वह समय कोई चमत्कार से कम नहीं लग रहा था।
मन्दिर समिति द्वारा बच्चों के प्रतिभा को ईनाम स्वरुप प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार क्रमश: राशि 2100, 1100, 700 एवं अन्य को सांत्वना राशि 500 रुपये देकर सम्मानित किये गये। इस तरह के आयोजनों से बच्चों में छिपी प्रतिभायें सामने आती है। इस प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर कन्या विद्यालय बाल्को के छात्राओं ने भी भाग लियें। उक्त विद्यालय की शिक्षिका कलावती मरावी अपने साथ स्कूल की 25 बच्चियों को प्रतियोगिता में लाई हुयी थीं।
[metaslider id="347522"]