बिलासपुर,17 जनवरी। रेलवे स्टेशन पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का इंजन स्टॉपर से जा टकराया। मंगलवार रात को सिग्नल तोड़कर स्टॉपर पर इंजन चढ़ गया। यह घटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर हुई। हालांकि कोई जनहानि की खबर नहीं है, बड़ा हादसा टल गया है।
बिलासपुर स्टेशन पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का इंजन स्टॉपर (डेड एंड) से जा टकराया। स्टॉपर से टकराने से स्टेशन और ट्रेन के इंजन को नुकसान हुआ है। रात 8 बजे के करीब दिल्ली से एक्सप्रेस ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची थी।
इंजन को कोच से अलग किया जा रहा था
ट्रेन जब बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर पहुंची तो यात्रियों के उतरने के बाद ट्रेन के इंजन को कोच से अलग किया जा रहा था। इसके बाद इंजन स्टॉपर से जा टकराया और स्टॉपर टूट गया। फिलहाल रेलवे प्रशासन घटना की जांच कर रहा है। किसकी लापरवाही से हादसा हुआ यह पता लगाया जा रहा है।
[metaslider id="347522"]