जीजा-साले की मौत,दहेज की बाइक, शादी के कागजात पर साइन कराने जा रहे थे, 3 फीट उछलकर सड़क पर गिरे

मोतिहारी,25 फ़रवरी 2025/ सड़क हादसे में जीजा-साले और मंगेतर की मौत हो गई। लड़का, मंगेतर और उसके भाई को बाइक से लेकर जा रहा था। इसी दौरान ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना के बाद बाइक सवार जीजा-साला गाड़ी से 3 फीट उछल कर मुंह के बल सड़क पर गिर गया। लड़की की इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई।

दुर्घटना में दहेज में मिली बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। 22 नवंबर 2025 को दोनों की शादी होने वाली थी। घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बहुआंरा चौक के पास घटी है।

मृतक की पहचान केसरिया थाना क्षेत्र के किशुनपुर वार्ड नंबर-9 निवासी कुंदन कुमार(22), बहुआंरा गांव निवासी मंगेतर काजल कुमारी(20) और भाई मिंटू कुमार(16) के रूप में हुई है।

ये भी पढ़े: उपजेल में मारपीट और अवैध वसूली के मामले में हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने 3 अप्रैल तक DGP से शपथपत्र के साथ मांगा जवाब…

इंटरनल ब्लीडिंग की वजह से गई जान

सदर अस्पताल के डॉक्टर सफी अहमद ने बताया कि काजल को आंतरिक चोटें आई थीं। आंतरिक रक्तस्राव हुआ था, इस वजह से उसकी मौत हो गई। डॉक्टर ने बताया कि काजल से उसके परिवार वालों में से कोई मिलने नहीं आया था। अगर उसके परिजन आते, उसे दिलासा देते तो शायद वो ठीक हो सकती थी।

शादी के पेपर साइन करने जा रहे थे कुंदन-काजल

मृतका काजल ने मरने से पहले दिए अपने एक बयान में बताया था कि

मैं अपने होने वाले पति कुंदन और छोटे भाई मिठ्ठू कुमार के साथ बाइक से बहुआरा चौक की तरफ जा रही थी। मुझे शादी के कुछ पेपर में साइन करना था। लेकिन मौके पर पहुंचने से पहले ही हमारे सामने से आ रही ट्रक ने चाकिया केसरिया रोड पर टक्कर मार दी। कुंदन ने बाइक साइड कर बचाने की कोशिश की। लेकिन ट्रक ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि मेरा भाई और कुंदन बाइक से उछल गए। मैं जबतक कुछ समझ पाती कुंदन और मिंटू सड़क पर गिर गए। दोनों की स्पॉट डेथ हो गई।

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही दोनों मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कल्याणपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी ट्रक की पहचान करने में जुटी हुई है। ट्रक चालक घटना के बाद फरार हो गया है।

ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार

चाकिया-केसरिया रोड पर हादसा हुआ। ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। कल्याणपुर थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

error: Content is protected !!