कोरबा जिले में सुबह 9 बजे खेत पर काम कर रहे किसान पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। किसान चीखते हुए दो किमी तक भागा और तालाब में कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान बचाने आए तीन लोगों पर भी मधुमक्खियों ने अटैक किया। घटना रजगामार चौकी क्षेत्र के दरगा गांव की है।
जानकारी के मुताबिक, इस हमले में 74 वर्षीय बुधराम सिह कंवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। किसान को ग्रामीणों की मदद से जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है। चौकी पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में बयान दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि किसान खेत में काम कर रहा था। तभी पास के पेड़ में मधुमक्खियों के छत्ते में किसी पक्षी ने चोंच मार दिया। इसीलिए वो हमला करने लगे। इस दौरान घायल बुधराम तालाब में आधा घंटे तक डूबा रहा। जब मधुमक्खी भागे, तब वो बाहर निकला ।
[metaslider id="347522"]