महिला CEO ने सीन रीक्रिएशन से किया इनकार, होटल ले गई थी गोवा पुलिस

बेंगलुरु की महिला CEO सूचना सेठ ने गोवा के होटल में 4 साल के बेटे की हत्या का सीन रीक्रिएट करने से मना कर दिया। गोवा पुलिस शुक्रवार (12 जनवरी) को सूचना को उस होटल में ले गई थी, जहां वह अपने बेटे के साथ ठहरी थी। इस दौरान सूचना लगातार सीन रीक्रिएट करने से मना करती रही। उसने पुलिस की जांच में मदद नहीं की। इसके बाद उसे मेडिकल चेकअप के लिए कैंडोलिम हेल्थ सेंटर ले जाया गया। गोवा पुलिस सूचना को सीन रीक्रिएशन के लिए मनाने की कोशिश कर रही है।

गोवा पुलिस ने गुरुवार (11 जनवरी) को बताया था कि सूचना ने अपने बेटे की हत्या से पहले उसे लोरी सुनाई थी। ऐसा माना जा रहा है कि बेटे को सुलाने के बाद सूचना ने उसकी हत्या की होगी। सूचना लगातार एक डॉक्टर के संपर्क में थी। पुलिस उसके कॉल डिटेल की जांच कर रही है, जिससे पता चल सके कि बेटे की मौत के बाद उसने किसे फोन किया था।

सूचना के बैग से नोट मिला, इसमें लिखा- पति को बच्चा नहीं दे सकती


पुलिस को सूचना के बैग से टिश्यू पेपर पर लिखा एक नोट भी मिला है। इसमें लिखा है – मेरे बच्चे की कस्टडी को लेकर कोर्ट और मेरे हसबैंड दबाव बना रहे हैं। मेरा हसबैंड हिंसक है। मैं उसे एक दिन के लिए भी अपना बच्चा नहीं दे सकती। पुलिस ने बताया कि टिश्यू पेपर पर आईलाइनर या काजल पेंसिल से नोट लिखा गया है। सूचना ने नोट लिखकर उसे फाड़ दिया था। पुलिस ने टिश्यू पेपर के टुकड़े को जोड़कर उसमें लिखा मैसेज पढ़ा।

पुलिस का मानना है कि यह एक सुसाइड नोट हो सकता है, क्योंकि सूचना ने बेटे की हत्या के बाद अपने हाथ की नस काटने की कोशिश की थी। पुलिस ने होटल के कमरे से चाकू, तौलिया, तकिया और एक लाल बैग जब्त किया है।

6 जनवरी को सूचना ने पति को मैसेज कर बेटे से मिलने को कहा था


सूचना अपने पति वेंकट रमन से अलग रह रही थी। दोनों के तलाक की प्रक्रिया चल रही थी। बच्चे की कस्टडी सूचना के पास थी और कोर्ट ने वेंकट को हर रविवार अपने बच्चे से मिलने की इजाजत दी थी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि सूचना ने 6 जनवरी को अपने पति को मैसेज किया था कि वह अगले दिन बेटे से मिल सकता है। हालांकि 7 जनवरी को जब वह बेटे से मिलने पहुंचा तो पता चला कि मां-बेटे बेंगलुरु में नहीं हैं। इसके बाद वेंकट रमन उसी दिन इंडोनेशिया के लिए रवाना हो गया।

गोवा के होटल मैनेजर ने बताया कि सूचना ने 6 जनवरी से 10 जनवरी तक के लिए एडवांस में कमरा बुक किया था। लेकिन, 7 और 8 जनवरी की दरम्यानी रात 12:30 बजे उसने अचानक चेक-आउट कर लिया। इससे पहले उसने दिन में बेटे के लिए दो कफ सिरप की बोतल भी रिसेप्शन से ऑर्डर की थीं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]