पंडरिया मे 63 बोरी धान सहित पिकअप जब्त

कवर्धा । शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए 1 नवम्बर 2023 से धान खरीदी प्रारंभ हो चुकी है। कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर राजस्व, मंडी और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा लगातार अवैध धान परिवहन पर कार्यवाही की जा रही है। डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी खाद्य अधिकारी आकांक्षा नायक ने बताया कि गुरुवार को तहसील पंडरिया मे 63 बोरी धान, पिकअप में अवैध रूप से परिवहन करते हुए पाया गया। जिसे जब्त कर समिति प्रबंधक को सुपुर्द किया गया है।

उलेखनीय है की कलेक्टर ने सभी निगरानी दलों, नोडल तथा राजस्व, मंडी और खाद्य विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही हो तथा वास्तविक कृषकों से ही धान खरीदी की जाए। उपार्जन केन्द्रों में कृषकों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं हो ताकि वे सुगमता से धान का विक्रय कर पाएं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]