इंदौर। लारेल्स इंटरनेशनल स्कूल की बस ने रेस्त्रां संचालक की जान ले ली। बस बच्चों को छोड़ने जा रही थी और तेज रफ्तार थी। चालक ने इशारा कर बच्चों से कहा था- ‘आज मैं पीकर आया हूं। गाड़ी बहुत तेज चलाऊंगा’। थोड़ी देर बाद रेस्त्रां संचालक की जान ले ली। एक स्कूटर चालक गंभीर घायल है।
घटना जूनी इंदौर थाना क्षेत्र स्थित माणिकबाग ब्रिज के नीचे मंगलवार दोपहर करीब दो बजे की है। लारेल्स स्कूल इंटरनेशनल स्कूल की बस (एमपी 09-एफए 5393) बच्चों को छोड़ने जा रही थी। अंधे मोड़ पर सामने से आ रहे 38 वर्षीय दीपक पुत्र मुरली चावला को टक्कर मार दी। दीपक को घसीटते हुए बस बिजली के खंभे में घुसकर रुक गई। दीपक सीने और सिर में चोट लगने के कारण दीपक की तो मौके पर ही मौत हो गई।
एक अन्य स्कूटर चालक देवा उर्फ देवानंद हरियाणी, जय जगत नगर को चपेट में लिया, जिसकी हालत गंभीर है। उसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। गुस्साई भीड़ ने चालक रामेश्वर रामचंद्र कटारिया साल निवासी खेड़ा चिकली तराना माकड़ोन (उज्जैन) को गिरफ्तार कर लिया है। परिचालक मौका देखकर फरार हो गया है। बस को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। बस में तीन छात्राएं बैठी थी।
टक्कर ऐसी कि खंभा मुड़ गया
करीब 12.30 बजे बस आठ बच्चों को लेकर रवाना हुई थी। प्रतिदिन तो बस धीरे चलती है, लेकिन आज काफी तेज गति में थी। दो बार टकराते-टकराते बची थी। बच्चों ने क्लीनर से पूछा कि आज ड्राइवर भैया पीकर आए हैं क्या। क्लीनर ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। कुछ देर बाद ड्राइवर ने पीने का इशारा किया और कहा कि आज मैं पीकर आया हूं। गाड़ी तेज चलाऊंगा। इसके थोड़ी देर बाद ही टक्कर हो गई।
उस वक्त पांच बच्चे तो उतर चुके थे। कराची रेस्त्रां के संचालक मुरली भाई के बेटे दीपक को टक्कर मारने के बाद भी बस रुकी नहीं बल्कि तेज गति में बिजली के खंभे में जा घुसी। टक्कर से खंभा मुड़ गया। दीपक बस और खंभे के बीच में दब गया। पेड़ भी टूट गया। टक्कर से बस का ड्राइवर साइड का हिस्सा क्षति ग्रस्त हुआ है।
80 किमी प्रतिघंटा की स्पीड में बस दौड़ा रहा था ड्राइवर
प्रत्यक्षदर्शियों राधेश्याम बताया कि बस की गति 70 से 80 किमी प्रतिघंटा रही होगी। बस राजमहल कालोनी की तरफ स्टाप से बच्चे छोड़ कर आ रही थी। मोड़ पर दो लोग स्कूटर से आ रहे थे। चालक ने उन्हें बचाने की कोशिश की। रफ्तार ज्यादा होने से स्कूटर चालक को चपेट में लिया। वह दूर जाकर गिरा। दीपक को चपेट में ले लिया। जिस जगह घटना हुई, वह काफी संकरा रास्ता है। इस रास्ते का उपयोग वन-वे के रूप में ही होता है। लोग शार्टकट के चक्कर में इसी रास्ते में आ जाते हैं। बस भी गलत दिशा में थी। जूनी इंदौर एसीपी देवेंद्रसिंह धुर्वे ने चालक के नशे में होने से इन्कार किया है।
[metaslider id="347522"]