PM मोदी की लक्षद्वीप यात्रा पर भड़क उठे मालदीव के मंत्री, बिगड़ी जुबान पर पूर्व राष्ट्रपति ने समझाया

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के कद्दावर नेताओं में शुमार हैं. उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. सोशल मीडिया पर उन्होंने कई धुरंधरों को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि उनकी आलोचना करने वाले भी कम नहीं है. मालदीव के कुछ मंत्रियों ने हाल ही में पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा का मजाक उड़ाया था. मंत्रियों ने सोशल मीडिया पर पीएम की तस्वीरों पर आपत्तिजनक कमेंट्स किए थे. अब इन मंत्रियों को अपने ही देश में विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले में मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने मंत्रियों के इस बर्ताव की निंदा की है.

पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने मंत्रियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मंत्री मरियम शिउना ने भारत के प्रधानमंत्री के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है वो बेहद गलत है, लिहाजा वो उसकी निंदा करते हैं. पूर्व राष्ट्रपति ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत ने हमेशा मालदीव का सहयोग किया है, भारत मालदीव की सुरक्षा और समृद्धि के लिए एक महत्वपूर्ण सहयोगी और हैं.

‘मंत्री मरियम की भाषा बेहद भयावह’


दरअसल मंत्री मरियम शिउना और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जु की पार्टी के सदस्य जाहिद रमीज समेत कुछ और लोगों ने पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे का मजाक उड़ाया और उनकी तस्वीरों पर कमेंट्स किए थे. इसके साथ ही इन लोगों ने भारतीय लोगों को भी अपशब्द कहे थे. जिसको लेकर पूर्व राष्ट्रपति ने नाराजगी जताई है. सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि मालदीव सरकार की मंत्री मरियम की भाषा बेहद भयावह है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कि मोहम्मद मुइज्जू सरकार को इन टिप्पणियों से खुद को दूर रखना चाहिए और साफ करना चाहिए कि उनका बयान मालदीव सरकार की नीतियों को नहीं दर्शाता.

मंत्री मरियम ने पीएम को कहा था जोकर

आपको बता दें कि मालदीव की युवा सशक्तिकरण, सूचना और कला उप मंत्री मरियम शिउना ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को जोकरऔर इजराइल की कठपुतली कहा था. जिसके बाद उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा. भारतीयों ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई. हालांकि विरोध के चलते मंत्री ने अपना ये पोस्ट डिलीट कर लिया था.

जाहिद रमीज ने उड़ाया पीएम का मजाक

मरियम के अलावा सत्तारूढ़ प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (पीपीएम) के एक काउंसिल मेंबर जाहिद रमीज ने भी सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का मजाक उड़ाया. कई लोगों ने इसकी तुलना मालदीव से की. जाहिद रमीज ने पीएम मोदी की तस्वीर पर लिखा, यह कदम बहुत अच्छा है, हालांकि हमारे साथ प्रतिस्पर्धा करने का विचार भ्रामक है, हम जो सेवा प्रदान करते हैं वह वे कैसे प्रदान कर सकते हैं? वे इतने साफ कैसे हो सकते हैं? उनके कमरों में हमेंशा बदबू रहती है. इसके अलावा मालदीव के मंत्री अब्दुल्ला महजूम माजिद ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि पर्यटन में मालदीव के साथ प्रतिस्पर्धा करने में भारत को कई महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.

पीएम मोदी ने शेयर की थी लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरें

गौरतलब है कि हाल ही में पीएम मोदी लक्षद्वीप गए थे. सोशल मीडिया पर पीएम ने कई तस्वीरें भी साझा की थी, जिसके कैप्शन में पीएम ने लिखा था कि जो लोग रोमांचकारी अनुभव लेना चाहते हैं, लक्षद्वीप उनकी सूची में जरूर होना चाहिए. ऐसे में अब पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद लोग अब लक्षद्वीप को मालदीव के विकल्प के तौर पर देख रहे हैं. इस बात से मालदीव के नेता नाखुश हैं और यही वजह कि वो पीएम मोदी के खिलाफ इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा#BoycottMaldives

मंत्रियों की इस तरह की टिप्पणियों पर भारत के लोगों ने काफी नाराजगी जताई जा रही है. लोग मालदीव पर लगातार अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. जिसका असर ये हुआ कि सोशल मीडिया पर बॉयकॉट मालदीव ट्रेंड कर रहा है. लोग मालदीव के बायकॉट की बात कर रहे हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]