0 शिव-पार्वती का रचाया जाएगा विवाह, दूसरे दिन भण्डारा और भव्य जागरण
कोरबा,25 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। श्री श्री शिव परिवार काली मंदिर दुरपा रोड के द्वारा लगातार आयोजन के दसवें वर्ष महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान भोलेनाथ की बारात धूमधाम से निकाली जाएगी। इसके लिए भव्य तैयारी करने के साथ-साथ विवाह स्थल को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। आयोजन को लेकर तमाम तैयारियां शिव परिवार की ओर से की जा रही है।
शिव परिवार ने बताया कि 26 फरवरी,बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर भोलेनाथ की बारात पावर हाउस रोड स्थित शिव मंदिर से पूजा-अर्चना के पश्चात प्रारंभ होगी।
आकर्षक और रोमांचित करती झांकियों के साथ भोलेनाथ की बारात पावर हाउस रोड होते हुए मुख्य मार्ग पहुंचेगी और श्री राम मंदिर पुराना बस स्टैंड में देव पूजन के पश्चात विवाह स्थल मां काली मंदिर परिसर दुरपा रोड के लिए रवाना होगी। भोलेनाथ की बारात में देवताओं के साथ गण भी शामिल होंगे। दिल्ली, मथुरा, कानपुर, नागपुर और पंजाब के आकर्षक लोक नृत्य की प्रस्तुति भी देखने को मिलेगी। बताया गया कि मॉं काली मंदिर के समक्ष शिव-पार्वती को प्रतीकात्मक रूप से विवाह के बंधन में आबद्ध किया जाएगा और इस दौरान विवाह के समस्त लोकाचार और विधियों को भी पूरा किया जाएगा।
0 27 फरवरी को भण्डारा और जागरण
महाशिवरात्रि के दूसरे दिन दुरपा रोड में प्रातः 11 से शाम 4 बजे तक भोग- भंडारा का आयोजन रखा गया है। इसके पश्चात शाम 7 बजे से भव्य झांकियों के साथ जागरण की प्रस्तुति बाहर से आए कलाकारों के द्वारा दी जाएगी। श्री श्री शिव परिवार ने नगरजनों को भोलेनाथ के बारात, विवाह, भंडारा और भव्य जागरण का आमन्त्रण देते हुए आग्रह किया है कि आयोजनों में शामिल होकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करते हुए जीवन को कृतार्थ करें।