नई दिल्ली: हर साल की तरह इस साल भी कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) का जश्न बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां शुरू हो गई हैं. मंगलवार सुबह दिल्ली के कर्तव्य पथ पर जवानों ने घनी धुंध के बीच रिहसर्ल की. 26 जनवरी 2024 को होने वाली परेड को खास और भव्य बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. कड़ाके की ठंड में जवानों का जोश हाई है. कोहरे के दौरान चाहे विजिबिलिटी भी काफी कम है लेकिन जवान अपनी तैयारियों में जुटे हैं.
देश इस बार अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. गणतंत्र दिवस की परेड के लिए तैयारियां काफी पहले से ही शुरू हो जाती हैं, ताकि कार्यक्रम भव्य हो. भारत अपने गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए हर साल वैश्विक नेताओं को आमंत्रित करता है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड में मुख्य अतिथि होंगे. इसी के साथ वह इस प्रतिष्ठित वार्षिक समारोह की शोभा बढ़ाने वाले छठे फ्रांसीसी नेता बन जाएंगे.
[metaslider id="347522"]