वर्ल्ड चैंपियनशिप की पदक विजेता विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के विश्वासपात्र संजय सिंह (Sanjay Singh) के भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) का अध्यक्ष चुने जाने के विरोध में मंगलवार को अपना खेल रत्न (Khel Ratna) और अर्जुन पुरस्कार (Arjun Award) सरकार को लौटा दिए।
महिला पहलवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को लिखे गए पत्र में यह जानकारी दी है।विनेश से पहले ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया और डेफलंपिक्स के चैंपियन वीरेंदर सिंह यादव ने अपने पद्मश्री पुरस्कार लौटा दिए थे। विनेश ने X पर पोस्ट किए गए पत्र में घोषणा की, “मैं अपने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार लौटा रही हूं। इस हालत में पहुंचाने के लिए ताकतवर का बहुत बहुत धन्यवाद।”
अपने इस पत्र में विनेश ने कहा, “बजरंग ने किस हालत में अपना पद्मश्री वापस लौटाने का फैसला लिया होगा, मुझे नहीं पता. पर मैं उसकी वो फोटो देखकर अंदर ही अंदर घुट रही हूं। उसके बाद अब मुझे भी अपने पुरस्कारों से घिन आने लगी है। जब ये पुरस्कर मुझे मिले थे, तो मेरी मां ने हमारे पड़ोस में मिठाई बांटी थी और मेरी काकी-ताइयों को बताया था कि विनेश की टीवी में खबर आई है, उसे देखना।
गुरुवार को संजय सिंह को WFI का अध्यक्ष चुना गया था। बृजभूषण के करीबी संजय के गुट ने इन चुनाव में 15 में से 13 पद जीते थे। पहलवानों ने इससे पहले मांग की थी कि बृज भूषण का कोई भी करीबी WFI प्रशासन में नहीं होना चाहिए।
[metaslider id="347522"]