आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड (ABCL) ने 26 दिसंबर को बताया कि वह कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड (ABFL) में राइट्स इश्यू के जरिये 850 करोड़ रुपये निवेश करेगी। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया, ‘यह इनवेस्टमेंट ABFL के इक्विटी शेयरों के सब्सक्रिप्शन के जरिये राइट्स इश्यू के आधार पर किया जा रहा है।’
ABCL ने यह भी ऐलान किया कि कंपनी अपनी एक और पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी आदित्य बिड़ला कैपिटल डिजिटल लिमिटेड (ABCDL) में 50 करोड़ रुपये निवेश कर रही है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, दोनों इकाइयों में निवेश का मकसद ग्रोथ को बढ़ावा देना और फंडिंग जरूरतों को पूरा करना है। फंडों के निवेश की वजह से दोनों सब्सिडियरीज में ABCL की शेयरहोल्डिंग प्रभावित नहीं होगा। दोनों सब्सिडियरीज में ABCL की शेयरहोल्डिंग 100 पर्सेंट है।
निवेश के इस ऐलान से एक महीना पहले जून-सितंबर की अवधि में ABCL ने अपने तिमाही नतीजे घोषित किए थे। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 44 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 705 करोड़ रुपये था। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 488 करोड़ रुपये था। सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 13 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 7,721 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 6,830 करोड़ रुपये था।
शेयर बाजार में 26 सितंबर को शुरुआती कारोबार में आदित्य बिड़ला कैपिटल का शेयर तेजी के साथ खुला। हालांकि, बाद में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कंपनी का शेयर मामूली 0.1 पर्सेंट की बढ़त के साथ 159.90 रुपये पर बंद हुआ।
[metaslider id="347522"]