मुंबई : बीयरबाइसेप्स के नाम से मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आशीष चंचलानी सोमवार, 24 फरवरी को महाराष्ट्र के नवी मुंबई स्थित साइबर सेल के ऑफिस में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे थे. समय रैना के साथ इन दोनों को साइबर सेल की तरफ से समन जारी किया गया था.
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से जुड़ी कंट्रोवर्सी के बाद इस मामले में समय रैना के साथ शो में मौजूद आशीष चंचलानी और रणवीर इलाहाबादिया को महाराष्ट्र के साइबर सेल ने समन भेजा था. इस समन के बाद सोमवार, 24 फरवरी को आशीष और रणवीर दोनों ने महाराष्ट्र के नवी मुंबई में म्हापे स्थित साइबर सेल ब्रांच में जाकर अपना बयान दर्ज कराया. दरअसल ये रणवीर का दूसरा समन है, इससे पहले जब उन्हें साइबर सेल की तरफ से समन भेजा गया था, तब उन्होंने टीम से गुजारिश की थी कि वो डिजिटल तरीके से उनका बयान ले, लेकिन उनकी ये मांग खारिज कर दी गई थी और इसलिए दूसरा समन मिलते ही, रणवीर को साइबर सेल के ऑफिस आकर अपना बयान दर्ज कराना पड़ा.
रणवीर इलाहाबादिया और आशीष चंचलानी दोनों पर समय रैना के इंडियाज गॉट लेटेंट शो में शामिल होकर इस तरह के प्रोग्राम के माध्यम से अश्लीलता को बढ़ावा देने के आरोप लगाए गए हैं. इन दोनों को मुंबई पुलिस और साइबर पुलिस दोनों की तरफ से समन भेजा गया था. बयान दर्ज करने आए रणवीर और आशीष की दो घंटे तक पूछताछ की गई. इस पूरे मामले में अब तक 4 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. सिर्फ समय रैना देश से बाहर होने के कारण उसे साइबर सेल की तरफ से वर्चुअल स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने की अनुमति दी गई है. इस पूरे मामले में अब तक इस शो से जुड़े 42 लोगों से पूछताछ हो चुकी है.
ये भी पढ़ें : श्रीदेवी के प्यार में पड़ गया था ये सुपरस्टार, कभी उन्हीं के बेटे का किया था रोल, ‘बिजली जाने’ की वजह से नहीं किया था इजहार
NSW की तरफ से भी जारी किया गया है समन
सिर्फ महाराष्ट्र पुलिस और साइबर सेल ही नहीं बल्कि एनएसडब्ल्यू यानी राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और उनकी साथी अपूर्वा मखीजा को समन भेजा है. इन तीनों में से रणवीर और अपूर्वा को 6 मार्च को, तो समय रैना को 11 मार्च को अपना स्टेटमेंट दर्ज कराने बुलाया है.
फूहड़ता से भरपूर था ये शो
समय रैना का ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ यूट्यूब पर स्ट्रीम होने वाला सब्सक्रिप्शन बेस शो था. इस शो में रणवीर इलाहाबादिया की तरफ से एक कंटेस्टेंट से उनके माता-पिता के बारे में बेहद भद्दे सवाल पूछे गए थे और ये वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने रणवीर की खूब आलोचना भी की थी.