मुंबई : लगातार नुकसान झेल रहे निवेशकों के लिए मंगलवार की शुरुआत सकारात्मक रही। घरेलू शेयर बाजार ने तेजी के साथ शुरुआत की, जिसमें सेंसेक्स 117.57 अंकों की बढ़त के साथ 74,571.98 पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी भी 31.3 अंक चढ़कर 22,584.65 पर कारोबार करता दिखा। बाजार में इस तेजी ने निवेशकों को राहत दी है।
हालांकि, दूसरी ओर रुपये पर दबाव बढ़ा है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 16 पैसे कमजोर होकर 86.88 प्रति डॉलर पर आ गया। यह गिरावट अमेरिकी डॉलर की मजबूती, विदेशी पूंजी की निकासी और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बीच देखी गई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 86.83 पर खुला और फिर 86.88 तक लुढ़क गया। सोमवार को यह 86.72 पर बंद हुआ था।
डॉलर सूचकांक 0.03% बढ़कर 106.62 पर रहा, जबकि ब्रेंट क्रूड 0.51% उछलकर 75.16 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 6,286.70 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि शेयर बाजार की तेजी ने रुपये की गिरावट को कुछ हद तक थामा, लेकिन आने वाले दिनों में तेल कीमतों और विदेशी निवेश पर नजर रखना जरूरी होगा।